तैलीय त्वचा चिकनाई युक्त ग्रंथियों द्वारा अतिरिक्त सीबम उत्पन्न करने की वजह से होती है। ऐसी त्वचा आमतौर पर मोटी और बड़े रोमछिद्रों वाली होती है। भारत में ऐसे कई साबुन उपलब्ध हैं जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने में सक्षम हैं। सबसे बेहतरीन साबुनों में ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालते हैं और आपको तरोताज़ा रखते हैं।
साबुनों में होने वाले गुण
१. ये त्वचा के रोमछिद्रों को साफ़ करे।
२. अतिरिक्त तेल निकाले।
३. सीबम का अतिरिक्त उत्पादन रोके।
तेल मुक्त त्वचा के गुण
१. इसमें सिट्रिक एसिड जैसे पदार्थ होने चाहिए क्योंकि ये एक प्राकृतिक टोनर और क्लीन्ज़र का काम करता है।
२. साबुन में लैक्टिक एसिड होने से ये अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं। इन साबुनों से त्वचा को नमी भी मिलती है।
३. अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड और सेलिसैलिक एसिड युक्त साबुन त्वचा में जान डालते हैं और रक्त संचार बढ़ाते हैं।
किससे बचें ?
१. अल्कोहल युक्त पदार्थों से
२. नुकसानदायक केमिकलों से
१. डव क्रीम ब्यूटी साबुन
डव और त्वचा की देखभाल के मुद्दे को सालों से एक साथ जोड़कर देखा जाता रहा है। इस साबुन में एक चौथाई मॉइस्चराइसिंग क्रीम और सिट्रिक एसिड होता है। जहां सिट्रीक एसिड त्वचा के रोमछिद्रों की अशुद्धियों को साफ़ करता है तथा उसे एक्सफोलिएट करके त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालता है वहीँ मॉइस्चराइज़र क्रीम त्वचा का ph स्तर बनाए रखता है।
२. पिअर्स आयल क्लियर साबुन
यह एक सौम्य,तथा आधा पारदर्शी हरे रंग का साबुन है जिसकी सुगंध मनमोहक है। इसमें नींबू के फूल का अंश है जो त्वचा के तेल को बनाए रखता है और सिर्फ अतिरिक्त तेल निकालता है,वहीँ त्वचा का ph स्तर भी बनाए रखता है। इसका अनोखा आयल क्लियर फार्मूला रोमछिद्रों को साफ़ करता है तथा त्वचा को स्वस्थ तथा मुलायम रखता है। पिअर्स एक हाइपो एलर्जिक साबुन है। आप इस सौम्य साबुन का रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
३. मेडिमिक्स चन्दन साबुन
इस साबुन में कई जड़ीबूटियों के गुण हैं। इसमें चन्दन के अंश,एलादि नारियल तेल तथा दूसरी जड़ीबूटियां हैं।इसके प्राकृतिक गुण तैलीय त्वचा पर काफी अच्छा असर करते हैं। यह साबुन त्वचा से अतिरिक्त तेल निकलने से रोकता है,त्वचा की अशुद्धियाँ दूर करता है तथा काले धब्बे हटाता है। मेडिमिक्स का प्रयोग करने से आपकी त्वचा तरोताज़ा और चमकदार रहती है।
४. खादी नींबू युक्त साबुन
इस साबुन में मौजूद नींबू का तेल एक प्राकृतिक स्क्रब,एक्सफ़ोलिएंट तथा टोनर है। यह त्वचा से अशुद्धियों को भी निकालता है। सिट्रिक एसिड आपकी त्वचा को साफ़ करके उसे तेल से मुक्त रखता है। इस साबुन में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को शुद्ध करने वाले एंटी बैक्टीरियल का कामं करते हैं। नींबू की सुगंध लम्बे समय तक आपकी साँसों में रहती है।
५. नोमार्क्स आयल कंट्रोल साबुन
यह साबुन खासतौर पर २५ वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए है। इसमें साबुन का फार्मूला है जो त्वचा से अनचाहे तेल को निकालता है। यह साबुन काले धब्बों और मुहांसों को भी हटाता है। एलो वेरा,नींबू और हल्दी जैसे उत्पाद त्वचा में निखार लाते हैं और आपको खूबसूरत जवान त्वचा से नवाज़ते हैं।
६. नेचर्स एसेंस ऑरेंज स्क्रब
यह एक स्क्रब होने के साथ साबुन भी है जिसमें संतरे के छिलके और बादाम के अंश हैं। इस साबुन से रोज़ाना धीरे धीरे स्क्रब करने पर आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने में आसानी होती है। संतरे के अंश आपकी त्वचा को निखार प्रदान करते हैं और दलिया और बादाम का तेल आपके रोमछिद्रों को साफ करके आपकी त्वचा में नई ऊर्जा और जोश जगाता है।
७. मार्गो नीम साबुन
मार्गो में शक्तिशाली नीम के अंश और नीम का तेल होताजो कि एक्ने की शिकार तैलीय त्वचा का सही उपचार होता हैं। नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो त्वचा की सुरक्षा करते हैं और इसमें मौजूद विटामिन इ त्वचा को नमी प्रदान करता है। इस साबुन का रोज़ाना इस्तेमाल करने से काले धब्बे,मुहांसे और त्वचा की दूसरी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और त्वचा का ph स्तर बरकरार रहता है
।
।
आपने बोहत अच्छा आर्टिकल लिखा है मगर आप इस आर्टिकल को भी एक बार जरुर पढ़ सकते है ऑयली स्किन के लिए 10 बेस्ट साबुन
ReplyDelete